अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आशा फैसीलिटेटर एवं कार्यकत्र्ता ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रखंड दुगड्डा की आशा फैसीलिटेटर एवं कार्यकत्र्ता बड़ी तादाद में कोटद्वार तहसील में पहुंची और तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि संगठन पिछले लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करता आ रहा है। लेकिन आज तक सरकार ने संगठन की मांगों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। एक स्वर में आशा फैसीलिटेटरों को नियुक्ति पत्र देने व उन्हें संविदा कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई। साथ ही माह में बीस दिन के बजाए तीस दिन का कार्य देकर भुगतान करने की भी मांग की गई।
कहा कि आशाओं ने कोविड काल में स्वयं के साथ ही अपने परिवार का जीवन संकट में डाल गांव-गांव व घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की जांच की। साथ ही उन्हें दवा भी वितरित की। सरकार ने आशाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। लेकिन, आज तक इस धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। मांग की गई कि सरकार अविलंब इस धनराशि का भुगतान करे। धरने के उपरांत आशाओं ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन में पूनम गुसाई, पदमा नेगी, विनीता देवी, रेखा कंडवाल, गंगोत्री देवी, प्रमिला देवी, मंजू काला, पुष्पा देवी, हेमलता नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।