अब अधिकारी सीधे फाइल लेकर जिलाधिकारी के पास नहीं आएंगे अधिकारी
– विभागीय प्रक्रिया के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगी फाइलें
– जिलाधिकारी ने किए निर्देश जारी, कहा वार्ता के लिए बिना समय लिए नहीं मिलेगी अनुमति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद मुख्यालय में अब कोई भी अधिकारी विभागीय पत्रावलियां सीधे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सकेगा। इसके लिए अधिकारियों को विभागीय प्रक्रिया का पालन करना होगा। साथ ही जिस फाइल पर जिलाधिकारी की ओर से वार्ता के लिए लिखा जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को डीएम के निजी सचिव से समय लेकर वार्ता करनी होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।
नवनियुक्त जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने विभागीय कार्यों के लिए विधिवत प्रक्रिया के तहत कार्य किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी जोगदंडे ने बताया कि अक्सर देखा जा रहा है कि विभागीय अधिकारी या कर्मचारी पत्रावलियां अनुमोदन के लिए डाक पैड के माध्यम से प्रस्तुत न करते हुए सीधे जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर रहे हैं। जो विभागीय प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। जिलाधिकारी जोगदंडे ने कहा कि अब विभागीय अधिकारी या कर्मचारी पत्रावलियां डाक पैड के माध्यम से ही प्रस्तुत करेंगे। यदि किसी पत्रावली में वार्ता लिखा जाता है तो इसके लिए संबधित विभागीय अधिकारी को जिलाधिकारी के वैयक्तिक अधिकारी से समय लेना होगा। निर्धारित समय पर ही संबंधित अधिकारी को वार्ता के लिए प्रस्तुत होना होगा। जिलाधिकारी के इस आदेश से अब अन्य अधिकारी फाइलों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के चक्कर काटते नजर नहीं आएंगे।