अब भीमताल झील स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगी
नैनीताल। भीमताल झील चारों ओर से बिजली की रोशनी से जगमग होगी। नगर पंचायत झील के चारों ओर आकर्षक डिजाइनर युक्त स्ट्रीट लाइट लगाने जा रहा है। पहले चरण में ट्रायल के तौर पर डांठ स्थित कार पार्किंग से भीमेश्वर मंदिर तक झील किनारे करीब पचास लाइट लगनी शुरू हो गयी हैं, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बने हुए हैं। ईओ विजय बिष्ट ने बताया कि इस लाइट की खासियत यह है कि पोल के टॉप में बल्ब न होकर उसे पोल के अन्दर लगाया गया है। पोल के टॉप में केवल रिप्लेक्टर लगा है। एक ही एलईडी पोल के अन्दर जलती है। इससे पोल में बने छेदों से लाइट बाहर दिखती है और यही लाइट ऊपर लगे रिप्लेक्टर में टकराकर रोशनी करती है। बल्ब बदलने व अन्य मरम्मत कार्य के लिए पोल में चढ़ने की भी जरूरत नहीं। पहले चरण में नगर का सबसे पिकनिक स्पॉट डांठ में पचास डिजाइनर स्ट्रीट लाइट लगनी शुरू हो गयी है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बने हुए हैं। बताया कि चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया के प्रयासों से ब्लॉक रोड तिराहे पर उत्तराखंडी परिवेश को दर्शाती बाखई (भवन) की प्रतिकृति तैयार हो चुकी है, जल्द उसे तिराहे पर लगाया जाएगा। इससे यह स्थान नगर का आकर्षण केंद्र भी बन जाएगा। साथ ही आधुनिक होते समाज में युवा पीढ़ी को अपने ग्रामीण जीवन शैली और परिवेश को जानने व समझने का मौका भी मिलेगा।