अब कोटद्वार का बैंक ऑफ इंडिया दो दिन के लिए सील, 4 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार । कोटद्वार में एसबीआई की मुख्य ब्रांच, तहसील के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया भी दो दिन के लिए बंद हो गया है। बैंक की दो महिला कर्मी सहित चार कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बुधवार को रैपिड टेस्ट में बैंक ऑफ इंडिया के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बैंक को दो दिन के लिए बंद किया गया है। बैंक अब 5 सितम्बर को खुलेगा। उन्होंने बताया कि कर्मियों के सम्पर्क में आये कर्मचारियों और लोगों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित लोगों की जांच की जाएगी। गुरुवार को बैंक को सेनेटाइज कराया जाएगा।
सभी को आइसोलेट कर लिया है।