अब कोटद्वार तहसील भी दो दिन के लिए सील , कर्मचारी में मिला कोरोना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील में एक स्टॉफ में कोरोना वायरस मिलने से अब कोटद्वार तहसील दो दिन के लिए बंद कर दी गई है. उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि मंगलवार को तहसील के एक कर्मचारी की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आई है। एहतियातन तहसील को दो दिन के लिए बंद किया गया है।
कोटद्वार में अब तक स्वास्थ्य, बैंक और पुलिस कर्मियों के बाद तहसील कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे है। मंगलवार को तहसील के एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक कोटद्वार में सरकारी बेस हॉस्पिटल के बाद पुलिस चौकी सील हो चुकी है जबकि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सोमवार से सील है और अब कोटद्वार तहसील मुख्यालय दो दिन तक बंद रहेगा.
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि मंगलवार को तहसील के एक कर्मचारी की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आई है। एहतियातन तहसील को दो दिन के लिए बंद किया गया है। तहसील अब 4 सितम्बर को खुलेगी। उन्होंने बताया कि कर्मी के सम्पर्क में आये कर्मचारियों और लोगों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित लोगों की जांच की जाएगी। बुधवार को तहसील को सेनेटाइज कराया जाएगा।