100 मी. दौड़ में अभिषेक, गोला फेंक में हिमांशु ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : गुरूवार को विकासखंड जयहरीखाल की बेसिक स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के 100 मीटर बालक वर्ग में अभिषेक उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी, आदर्श ग्वीलानी, हिमांशु असनखेत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा प्रथम स्थान पर रहा, 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में अभिषेक कफल्डी प्रथम, जतिन कांडई द्वितीय एवम कृष्णा आदर्श जयहरीखाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। गोला फेंक जूनियर वर्ग में हिमांशु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी, सचिन धौलखेतखाल, आदर्श ग्वीलानी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू रावत, विशिष्ठ अतिथि निर्मला नेगी, सुश्री मीना अधिकारी, कर्नल अनूप कंडारी, सुरेंद्र सिंह रावत सेवानिवृत शिक्षक ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल एवं दीवान सिंह रावत ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक उपशिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, खेल समन्वयक दर्शन सिंह गुसाई, खेल सह समन्वयक भावना वर्मा, सत्यपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष विपुल भंडारी, मंत्री जगदीश राठी, प्रभारी संकुल समन्वयक बरस्वार चंद्रमोहन सिंह रावत, नागेंद्र प्रसाद डोबरियाल, मनोज रावत, सत्येंद्र असवाल, सतीश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, मोहन सिंह गुसाईं, शिक्षक रविंद्र रावत, महेंद्र लखेड़ा, जसपाल असवाल, प्रभारी संकुल समन्वयक मो. इदरीश, विजय दीपक खेतवाल, संतूदास, ताजवर सिंह, सुदर्शन मैंदोला, बीना भारद्वाज, निधि नौटियाल, कमला रावत, सीमा थपलियाल, विजय लक्ष्मी काला, मनोज शाह, इंद्रमोहन नेगी, जय प्रकाश भारती, मनोज रावत, यशपाल सिंह रावत, अवधेश खंतवाल, सुरेंद्र रावत, सतीश सिरसवाल, सुबोध काला, अर्चना रौतेला, सुनीता उनियाल, गुमान सिंह, सत्येंद्र नेगी, मनमोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।