एसएसबी का अभिन्न अंग बनें 86 उपनिरीक्षक
श्रीनगर गढ़वाल : सशस्त्र सीमा बल में कठोर प्रशिक्षण के बाद 86 उपनिरीक्षक संगठन के अभिन्न अंग बन गए। एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड में सीधी भर्ती के प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने पद और कर्तव्यों के प्रति शपथ ली। परेड़ में मुख्य अतिथि एसएसबी बल मुख्यालय दिल्ली के महानिरीक्षक (प्रशासन) राजिंदर कुमार बुमला को सलामी दी। इससे पहले एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र के सहायक कमांडेंट राहुल त्यागी ने प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई। समारोह में अन्य राज्यों की छह महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भी शामिल हुईं। महानिरीक्षक (प्रशासन) ने कहा कि वर्तमान में यह बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान के बीच अंतरराष्ट्रीय सरहदों की सुरक्षा का दायित्व संभाल रहा है। (एजेंसी)