अभ्युदय परिवार कामधेनु अभियान में पुलिस का करेगा सहयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। पुलिस उप निरीक्षक रचना रानी ने अभ्युदय परिवार और स्थानीय लोगों को कामधेनु अभियान की विस्तृत जानकारी दी। रचना रानी ने बताया कि पशुओं से ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, इसको रोकने में अपना सहयोग दें, अपने पशुओं को सड़क पर आवारा ना छोड़ें यदि कोई ऐसा करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
कांस्टेबल अरविंद देवी ने बताया यदि कोई ऐसा करता है तो उसको एक हजार का जुर्माना भी हो सकता है। अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि अभ्युदय परिवार के सदस्य कामधेनु अभियान में पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे। गाय को हमने माँ का दर्ज दिया है यदि कोई दूध निकालकर या बूढ़ा होने पर गाय को सड़क पर आवारा छोड़ता है तो उस पर जुर्माना अवश्य लगना चाहिए। इस मौके पर पूनम बौठियाल, लता जोशी, रेनू चौहान, चंद्रकांता बौठियाल, उपासना अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सविता नेगी, हेमा बिष्ट, पुष्पा वर्मा, चंचल सनवाल, सोनिया गुप्ता, वीना खंडेलवाल, नीलू शाह, माया देवी, नेहा शाह, गीता वर्मा, नीरु शाह, गीता शाह, कांता खंडेलवाल, रेखा वर्मा, पूनम, बबीता नेगी आदि मौजूद थे।