अभिभावकों ने की स्कूल के जर्जर छत की मरम्मत की मांग
बागेश्वर। गरुड़ ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलखेत के भवनों की छत जर्जर होने से अभिभावक चिंतित हैं। बच्चों पर खतरा देखकर चिंतित अभिभावकों ने बुधवार को सीईओ से मुलाकात की तथा छत की मरम्मत करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य इंद्रा परिहार के नेतृत्व में अभिभावकों ने सीईओ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलखेत में पचास बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के भवन की छत पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तूफान में छत के उखड़ने की संभावना बनी रहती है जबकि बरसात में छतों से पानी टपकता है जिससे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि छत मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से मांग की जा चुकी है परंतु किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे स्कूल में परेशानियां बढ़ रही हैं तथा दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होंने शीघ्र छत की मरम्मत के लिए धन आवंटित करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि छत मरम्मत नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। मुलाकात करने वालों में रंजीत दास, ललिता देवी, भीम फर्स्वाण, ईश्वर दत्त पांडे, लछी राम, सावित्रि देवी, भावना देवी, आनंदी देवी, सुंदर सिंह, बहादुर राम समेत एसएमसी अध्यक्ष, क्षेत्र के जनप्रतिनिध आदि उपस्थित थे।