भूमि घोटाले का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
कोटद्वार। न्यायालय को को गुमराह कर जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कराने व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के फरार आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि भाबर के झंडीचौड़ पूर्वी निवासी शीला देवी ने विगत 14 अक्तूबर, 2022 को इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने झंडीचौड़ निवासी एक महिला समेत छह लोगों पर उसके भाई सतीश उर्फ सत्यपाल के जीवित रहते हुए एक सिविल वाद न्यायालय में दायर कर उसकी मृत्यु की घोषणा झूठे साक्ष्यों एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर करने की बात कही। कहा कि इन लोगों ने न्यायालय को गुमराह करते हुए सतीश उर्फ सत्यपाल की भूमि को पुरुषोत्तम के नाम कराकर बेच दी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत आईपीसी की संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में बीते 10 मई, 2023 को आरोपी सुनील कुमार, पुरुषोत्तम, पुष्पा देवी को गिरफ्तार किया। जबकि 10 दिन बाद 20 मई को दो अन्य आरोपी महेंद्र एवं यतेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी सुरेश कुमार तब से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट निकलवाए। एसएसपी ने आरोपी पर पांच हजार के इनाम की घोषणा कर ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत टीम गठित कर इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी सुरेश कुमार को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।