फरार वारंटी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है। थलीसैंण पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। वारंटी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। थलीसैंण पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में फरार चल रहे वारंटी मोहम्मद दानिश को मुखबीर की सूचना पर मैठाना घाट बीरोंखाल से गिरफ्तार किया। वारंटी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सैय्यदुल बाहर, आरक्षी मनोज नेगी शामिल रहे।