इका देवराजखाल की छात्रा का नेशनल टीम में चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड पोखड़ा के इंटर कॉलेज देवराजखाल की कक्षा 12 की छात्रा तमन्ना का अंडर-19 राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। छात्रा पंजाब में होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा के चयन से विद्यालय परिवार एवं छात्रा के परिवार में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराज कांते छात्रा और व्यायाम शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह शाह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। छात्रा 10 से 17 दिसम्बर तक पंजाब में होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने तमन्ना से विद्यालय के छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेने की अपील की।