अभाविप ने बनाई आगामी रणनीति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समिति की बैठक में परिषद के होने वाले रचनात्मक, आंदोलनात्मक एवं कलात्मक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। रविवार को कोटद्वार में सम्पन्न हुई बैठक में महाविद्यालयों में शिक्षा के मुद्दो को लेकर, आयाम कार्यों, स्मृति मंजूषा, मिशन साहसी आदि कार्यक्रमों के सफल आयोजन की रणनीति बनाई गई। बैठक में नगर विस्तारक मृदुल भट्ट, जिला संयोजक अजय कुमार, शुभम सुन्दरियाल, आकाश नेगी, दीपक घिल्डियाल, अर्जुन आदि मौजूद थे।