अभाविप ने किया पौध रोपण, संरक्षण का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हरेला पखवाड़ा के तहत पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
परिषद की ओर से नवयुग पब्लिक स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल के साथ ही विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में पौध रोपण किया गया। सदस्यों ने आम, अमरूद, अनार सहित अन्य प्रजातियों के पौधो का रोपण किया। अभियान के दौरान आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की गई। सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने आमजन से लगाए गए पौधों के संरक्षण पर भी ध्यान देने की अपील की। इस मौके पर जिला प्रमुख सिद्धार्थ कोटनाला, महावीर सिंह रावत, जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, जिला संयोजक तरुण इस्तवाल, अनुराग कंडवाल, शिवांशु शाह, आकाश नेगी, मयंक रावत, क्षितिज अग्रवाल, अतिन रावत, शिवानी नेगी, वैशाली भट्ट, ईशा बलूनी, मेघा नेगी, प्रिया नेगी, प्रिया गुसाईं आदि मौजूद रहे।