कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलाई जाएं एसी बस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड कर्मचारी संगठन ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए एसी बस चलाने की मांग की है।
इस संबंध में संगठन के महासचिव ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोटद्वार से दिल्ली के लिए एसी बस का संचालन किया जाता था। इससे गढ़वाल वासियों को काफी सुविधा मिल रही थी। लेकिन, कुछ वर्ष पूर्व उक्त बस सेवा को बंद कर दिया गया है। नतीजा, भीषण गर्मी में सफर करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। जनहित में कोटद्वार से दोपहर दो बजे से पहले व बाद में दो एसी बसें चलाई जानी चहिए। साथ ही एक एसी स्लीपर कोच वाल्वो बस रात के समय भी संचालित की जानी चाहिए।