तिलक लगाकर किया नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
विद्यालय में प्रार्थना सभा के उपरांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर अभिभावकों व नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया। शिक्षक राजीव शर्मा, स्मिता नेगी ने बताया कि विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट स्टैंड भी लगाया गया। प्रधानाचार्य शोबेंद्र जोशी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 25 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है।