महाविद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर जारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताबंर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आइक्यूएसी द्वारा तैयार 2021-22 एकेडमिक कैलेंडर का लोकार्पण किया किया गया।
एकेडमिक कैलेंडर में जून 2021 से जून 2022 तक की महाविद्यालय की समस्त गतिविधियां, आयोजन, परीक्षा के संबंध में विस्तार से विवेचना दी गई है। इसको महाविद्यालय की वेबसाइट पर छात्रों के अवलोकन हेतु अपलोड किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर बन जाने से महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को सभी अकादमी आयोजनों की जानकारी पूर्व में ही मिल जाएगी। इससे क्रीडा प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, परीक्षा, अवकाश और महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी मिल जाएगी। महाविद्यालय की आईक्यूएसी के द्वारा इसको जारी किया गया है। नैक के मूल्यांकन में इसकी अहम भूमिका है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. प्रवीण जोशी डॉ. योगिता, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. नीता भट्ट, एसके गुप्ता, अंकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *