स्मैक तस्करी के आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार
अल्मोड़ा। विशेष सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने स्मैक तस्करी के एक मामले में आरोपी की जमानत याचिक स्वीकार की। आरोपी पवन जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी, निवासी ग्राम अनखोली व जगदीश चंद्र लोहनी पुत्र स्व. जीवन चंद्र लोहनी निवासी, झाडकोट थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। आरोपी के अधिवक्ता कृष्ण कुमार बाराकोटी ने बताया कि 12 मई 2021 को उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिग्वाल प्रभारी ताकुला चौकी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कोविड कर्फ्यू के चलते याताताया चेकिंग के दौरान साकोट स्कूल के पास वाहन संख्या यूके 04 यू 3905 में सवार उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से 8.39 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत अभियोज पंजीकृत वैधानिक कार्रवाई की गई। आरोपी के अधिवक्ता की ओर से न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई। अभियोजन की ओर से जमानत का घोर विरोध किया गया। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार की गई।