धोखाधड़ी का लगाया आरोप
कोटद्वार : बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति ने घमंडपुर निवासी एक व्यक्ति पर भवन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति की ओर से इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई है।
पुलिस को दी तहरीर में बालासौड़ निवासी महेश भारद्वाज ने बताया कि कुछ माह पूर्व उन्होंने घमंडपुर निवासी एक व्यक्ति से नयागांव कोटद्वार में एक भवन खरीदने के लिए दस लाख रुपये दिए थे, लेकिन उक्त व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति को वह मकान बेच दिया। जब पीड़ित ने व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने उन्हें एक चेक दिया। बताया कि जब उन्होंने चेक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इस संबंध में उन्होंने व्यक्ति को नोटिस भी जारी किया, लेकिन व्यक्ति की ओर से उल्टा उन्हें ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित व्यक्ति ने धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।