साढ़े चार लाख के जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार
श्रीनगर में बंद घर का तोड़ा था ताला, रंगाई-पुताई का काम करता है अभियुक्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की श्रीनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी के साढ़े चार लाख रूपये के जेवरात के साथ सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
पुलिस की मीडिया सेल की जानकारी के अनुसार गत रविवार को लेफ्टिनेन्ट कर्नल गुंजन पाठक पुत्र गणेश चन्द्र पाठक निवासी वार्डन अलकनन्दा गल्र्स हॉस्टल, श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 1 जनवरी 2023 को सपरिवार देहरादून गये थे। रविवार को जब वह वापस लौटे तो उनके घर के बेडरूम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। लॉकर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलांस की मदद से अभियुक्त मोहम्मद आरिफ (उम्र-25 वर्ष) पुत्र मुर्सलिन, निवासी ग्राम गदेवडा, देहरादून रोड़, छुटमलपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मय चोरी किये गये शत-प्रतिशत सामान के साथ एनआईटी श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभिुक्त ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में उसने ग्लास हाउस श्रीनगर के पास रात्रि में घर में घुसकर ज्वैलरी आदि की चोरी की थी। बताया कि वह घरों में रंगाई-पुताई का कार्य करता है एवं रंगाई-पुताई के दौरान घरों की रेकी कर बंद मकानों में घुसकर अलमारी एवं संदूकों का ताला तोड़कर ज्वैलरी आदि चुराता था। पुलिस ने आरोपी से एक मंगलसूत्र पीली धातु (सोने) का, एक नेकलेस पीली धातु (सोने) का, दो जोड़े कान की बाली पीली धातु (सोने) के, दो चेन पीली धातु (सोने) की, एक डॉयमण्ड रिंग पुरुष पीली धातु (सोने की), एक अंगूठी महिला पीली धातु (सोने की ) नग लगे हुए, दो मांग टीका पीली धातु (सोने के), दो डॉयमण्ड जड़े कान के टोप्स पीली धातु (सोने) के, एक जोड़ी कान के टोप्स पीली धातु (सोने) के, एक पैण्डेण्ट पीली धातु (सोने) का, एक कड़ा सफेद धातु (चाँदी) का, दो जोड़ी पैर की पाजेब सफेद धातु (चाँदी) की बरामद की है। जिनकी कीमत लगभग चार लाख पचास हजार रूपये है। पुलिस टीम में सीओ श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, उपनिरीक्षक अजय भट्ट, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह रावत, संजय कुमार, कमल सिंह रावत, सुंदर्र ंसह, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।