नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्रातंर्गत घर में घुसकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर व मारपीट कर धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में मु.अ.स. 129/2021 धारा 376/323/506/427/452 भादवि 3/4 व पोक्सो एक्ट बनाम सुमित पंजीकृत हुआ। जिसमें अभियुक्त वांछित/फरार चल रहा था। जिसमें.न्यायालय से अभियुक्त का एनबीडब्लू लेकर व धारा 82/83 द0प्र0स0 की कार्यवाही प्रचलित थी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुये उ0नि0 सुनील पंवार के नेतृत्व में थाना कोटद्वार व सी.आई.यू. कोटद्वार से टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये गत बुधवार को हर्षवाड़ा मोटाआम तिराहा नजीबाबाद से अभियुक्त सुमित को गिरफ्तार किया गया। विवेचक द्वारा अभियुक्त को साथ न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।