अनलाइन ठगी के आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा
पिथौरागढ़। नगर में अनलाइन रुपये कमाने के चक्कर में कर्मचारी से 3 लाख 67 हजार की धोकाधड़ी हुई। पुलिस ने ठगी में शामिल युवक को गुजरात से पकड़ लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को धारा-41क सीआरपीसी का नोटिस थमाया है। राहुल डोगरा ने कोतवाली में साइबर ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई। बताया कि वह पिन टीना नाम की युवती के साथ सोशल मीडिया में जुडे। एक वेवसाइट में काम करने को लेकर उन्होंने नंबर रजिस्टर करने की बात कही और 500 रुपये जमा कराए। धीरे-धीरे अनलाइन 3 लाख 67 हजार की रकम भेज दी पर उन्हें वापस कोई लाभ नहीं दिया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीत कर छानबीन की। अहमदाबाद के चांदखेडा निवासी अभियुक्त जितेंद्र शर्मा को पुलिस ने पकड लिया। आरोपी को नोटिस देकर न्यायालय में पेश होने को कहा। टीम में एसआई प्रदीप यादव,गोविंद रौतेला,साइबर सेल प्रभारी मनोज पाण्डेय शामिल रहे।