छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मंगलवार देर शिक्षक को पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि मंगलवार को पुरोला के एक निजी इंटर कॉलेज के शिक्षक राकेश कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र वीरेन्द्र लाल निवासी देवजानी विकास खण्ड मोरी के अपने ही कॉलेज में अध्ययनरत दसवीं की नाबालिग 14 वर्षीय छात्रा को कमरे में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था। पीड़ित छात्रा के चाचा ने मामले में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि घटना के बाद आरोपित शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है, पूरा विद्यालय परिवार पीड़ित छात्रा के साथ खड़ा है। (एजेंसी)