अवैध शराब बेच रहा आरोपी गिरफ्तार ..अंग्रेजी शराब के 98 पव्वे बरामद
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सात दिवसीय कर्फ्यू लगाया गया है। जिसमें आवश्यक सामग्री को छोड़कर शराब सहित अन्य दुकानें बंद हैं। ऐसे में चोरी-छिपे देशी-अंग्रेजी शराब बेचने के मामले आए दिन पकड़ में आ रहे हैं। पुलिस ने हार्डवेयर दुकान के आगे अंग्रेजी शराब बेचने के मामले का भंडाफोड़ किया है। रामपुर रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान के पास अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मानपुर पूर्व निवासी प्रताप सिंह बोरा मौके पर अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेच रहा था। गन्ना सेंटर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने आरोपित के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 98 पव्वे बरामद किए। युवक को गिरफ्तार करने के बाद आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उप निरीक्षक संजीत राठौर ने बताया कि इस मामले में धनपुरी निवासी राजू आर्य वांछित चल रहा है जिस परिसर में यह शराब बेची जा रही थी, इस मामले में भवन स्वामी दलविंदर सिंह की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
गुंडा एक्ट में भी कार्रवाई: पुलिस ने बताया कि आरोपित प्रताप सिंह बोरा पहले भी अवैध तरीके से शराब बेचने के मामले में कई बार पकड़ा जा चुका है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अनेक अभियोग पंजीकृत हैं। ऐसे में आरोपित प्रताप सिंह बोरा के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत भी कार्रवाई की जा रही है।