पेट्रोल पंप लूट मामले में जेल जा चुका आरोपी युवक फिर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा था आरोपी
रुड़की। झबरेड़ा थाना पुलिस मेंरात्रि चेकिंग के दौरानएक युवक कोतमंचा वाला कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बताया गया है कि आरोपी युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था। पकड़ा गया युवक पूर्व में भी पेट्रोल पंप लूट मामले में जेल जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो के विरूद्द संघन चौकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के चलते शुक्रवार सांय कालीन चौकिंग के दौरान ग्राम झबरेडी कलां की ओर जाने वाले रोड पर सघन चौकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चौकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार युवक अवैध तमंचे 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़ा गया युवक वर्ष 2020 में थाना झबरेडा से पैट्रोल पंप लूट के मामले में जेल जा चुका है व किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस ने युवक के शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की। पुलिस ने उसका नाम अनुज पुत्र खिताब सिंह निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद सहारनपुर उप्र बताया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उनि मनोज कुमार, कानि रणवीर चौहान शामिल रहे।