एसिड अटैक विधिक सहायता केंद्र का किया निरिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नालसा योजना के तहत राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में स्थापित एसिड अटैक विधिक सहायता केंद्र का सीजीएम पौड़ी रवि प्रकाश, सिविल सीनियर जज सचिव डालसा अकरम अली और न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी आशीष तिवारी द्वारा निरिक्षण किया गय।
एसिड अटैक विधिक सहायता केंद्र में नियुक्त पीएलवी सतपुली पुष्पेन्द्र राणा ने निरिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 2016 स्थापित इस केंद्र में एक भी एसिड अटैक से पीड़ित कोई भी मामले नहीं आये हैं। इस अवसर पर निरिक्षण करने आई टीम द्वारा अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी और स्थानीय लोंगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान डा.सार्थक सिंघल, डॉ. विक्रम शाह, विनोद कुमार एस आई सतपुली, सजीव कुमार, संगीता जुयाल, विकास नेगी, संजय नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।