बकाएदारों पर कार्रवाई जारी, रविवार को भी खुला रहा ऊर्जा निगम कार्यालय
बिजली बिल जमा नहीं करने पर कट चुके हैं सौ से अधिक लोगों के कनेक्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बिजली बिल के बकाएदारों पर ऊर्जा निगम की कार्रवाई जारी है। अभी तक ऊर्जा निगम ने बिल जमा नहीं करने पर 100 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे हैं। हालांकि बिल जमा करने के बाद बकाएदारों के कनेक्शन जोड़े भी जा रहे हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी निगम का कैश काउंटर खोला गया था। जिससे कि बिजली का बिल जमा करने आए बकाएदारों को परेशानी ना हो।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/add.pdf”]
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर ऊर्जा निगम इन दिनों बकाएदारों से बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए छुटटी के दिन भी काम में जुटा हुआ है। टीमें बनाकर शहर के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के कर्मचारी बकाएदारों की दुकानों, घरों में जाकर बिल का भुगतान करने व कनेक्शन काटने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। विद्युत वितरण उपखंड के एसडीओ आरपी नौटियाल ने बताया कि बकाएदारों से बिलों की वसूली के लिए इन दिनों विभाग के सभी कर्मचारी जुटे हुए हैं। बताया कि छुट्टी के दिन रविवार को भी कैश काउंटर खुला रखा जा रहा है। जिससे विभाग में बिल जमा करने वाले बकाएदार छुट्टी के दिन भी आसानी से बिल जमा करा सके। बताया कि अभी तक 100 से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। बताया कि काटे गए कनेक्शनों को बकाया धनराशि जमा होने के बाद जोड़ा भी जा रहा है। बीते शनिवार को बकाएदारों से 1 लाख 45 हजार से अधिक धनराशि वसूली गई। रविवार को भी बकाएदारों से वूसली की कार्रवाई जारी रही। इसके लिए रविवार को कैश काउंटर खुला रखा गया।