नालियों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
श्रीनगर गढ़वाल : स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेस्डर डा. बीपी नैथानी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई की गई। डा. नैथानी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग अभी भी कूड़े को कूड़ेदान में न डालकर नालियों और खाली प्लॉट पर डाल रहें। जिससे गंदगी होने के साथ-साथ बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है। कहा कि वह विगत आठ वर्षों से श्रीनगर सहित आस-पास के स्थानों पर जनता को शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं, बावजूद भी लोग अपने घर का कूड़ा नालियों में डाल रहें है। जिससे किसी भी हद पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)