पटना, एजेंसी। प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज करने के आरोपी एडीएम (विधि-व्यवस्था) ष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को पद से हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें स्थानांतरित करते हुए अपने विभाग में ही योगदान करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले संबंधित एडीएम से डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग की थी और दो दिनों में जवाब देने का आदेश दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।
गौरतलब है कि पटना के डाकबंगला चौराहा के पास नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान हाथों में तिरंगा झंडा लिए एक अभ्यर्थी पर इस एडीएम ने ताबड़तोड़ लाठी बरसाई थी, जिससे वह व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गयी था। इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह पर कार्रवाई की मांग शुरू हो गयी थी।