प्राशिसं की तदर्थ कमेटी का हुआ गठन
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की रुद्रप्रयाग जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक में पुरानी कार्यसमिति को भंग कर प्रांतीय तदर्थ समिति की तर्ज पर तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। आगामी चुनाव तक तर्दथ कमेटियां कार्य करेंगी। बीआरसी सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने बताया कि प्रदेश में संगठन की ओर से गठित तदर्थ समिति की तर्ज पर जनपद स्तर पर तदर्थ समिति का गठन किया गया है। अब संघ के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री व कोषाध्यक्ष तदर्थ समिति का संचालन करेंगे। बैठक में सभी शाखा कार्यकारिणी को भंग कर तदर्थ समितियों का गठन करते हुए शाखा ऊखीमठ में देवेन्द्र बजवाल, कैलाश मैठाणी, बुद्धिबल्लभ सेमवाल, गुप्तकाशी में राकेश शुक्ला, शिवप्रसाद पुजारी, कुंवरसिंह नेगी, अगस्त्यमुनि में अनूप नेगी, बेणी प्रसाद भट्ट, नीलम बिष्ट, रुद्रप्रयाग में लक्ष्मी नेगी, राकेश नैनवाल, रामसिंह राणा, जखोली प्रथम में अरविन्द सकलानी, अनिल उनियाल तथा प्रबल मिंगवाल, जखोली द्वितीय में शिवप्रसाद भट्ट, वासुदेव रावत तथा सुरेन्द्र सिंह रावत को सदस्य बनाया गया है। बताया कि वार्षिक सदस्यता शुल्क इस वर्ष के 10 मार्च तक शिक्षकों से प्राप्त किया जाय। सदस्यता सूची एवं कोटामनी 12 मार्च तक जनपद में तथा 15 मार्च तक प्रदेश में जमा किया जाय। पहले क्षेत्रीय शाखाओं में चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण की जायेगी। जिसके बाद जनपद और फिर प्रदेश स्तर पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। प्रान्तीय तदर्थ समिति में बीरेन्द्र कठैत को नामित किए जाने पर सभी शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में निवर्तमान जिलामंत्री दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह बुटोला, दिनेश रौथान, कविन्द्र थपलियाल, मातवर सिंह, लक्ष्मणसिंह राणा समेत अन्य मौजूद थे। (एजेंसी)