उदासीनता पर डीईओ को एडी कुमांउ कार्यालय किया सम्बद्घ
नई टिहरी। एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने और शिक्षकों के मामलों को निस्तारित करने के बजाय लंबित रखने के मामले में डीएम टिहरी के अनुशंसा पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उप शिक्षा अधिकारी जाखणीधार को कुमांउ मंडल के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय से संबद्घ कर दिया है। जाखणीधार के उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह पर हुई कार्रवाई को प्राथमिक शिक्षक संघ ने सच्चाई की जीत बताया है। बीते माह शिक्षिका नंदिनी गुसांई ने प्राथमिक शिक्षक संघ को उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम सहित विभिन्न उच्चाधिकारियों को मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। थौलधार प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी उप शिक्षा अधिकारी जाखणीधार पर शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों पर कार्रवाई न करने की शिकायत प्रशासन व शिक्षा अधिकारियों से की थी। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने जांच भी की। जिलाधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारी को लेकर शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिखा। अब शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने उप शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को कुमांउ मंडल के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के कार्यालय में संबद्घ करने के आदेश जारी किये हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, जिला मंत्री प्रीतम सिंह, थौलधार ब्लाक प्राथमिक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश डबराल सहित तमाम शिक्षकों में रविंद्र खाती, विजयपाल, मनोज थपलियाल, विक्रम, महावीर, अजय, अनिल नेगी, उतम सिंह, रेशमा, रीता पंवार, जगदंबा कंडारी ने कहा कि इस कार्रवाई से अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगेगी और शिक्षकों को राहत मिलेगी।