चम्पावत। टनकपुर पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आ रही दिक्कतों से निजात दिलाने की मांग की है। आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि दूर दराज के गांवों पूर्णागिरि, ककनई, डांडा, सूखीढांग, श्यामलाताल, निगाली आदि के लोग टनकपुर आधार कार्ड बनाने व संशोधन को पहुंच रहे हैं। लेकिन पोस्ट आफिस में अलग से ऑपरेटर ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।