अधिकारी के बयान से शिक्षक संघ में रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की जनपद पौड़ी शाखा ने जिला मुख्यालय में एक जिम्मेदार अधिकारी के सोशल मीडिया में शिक्षकों के कार्यों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर रोष व्यक्त किया। संघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक विगत मार्च माह से प्रशासन के दिशा निर्देशों के क्रम में विषम परिस्थितियों में कोविड-19 में ड्यूटी के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण दायित्वों का भी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है। साथ ही कई जरूरतमंदों को प्रशासन के सहयोग से खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा चुके है। ऐसे में एक जिम्मेदारी अधिकारी जिससे समाज को कई अपेक्षाएं रहती है के द्वारा शिक्षकों को लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना स्वीकार्य नहीं है। जिसका शिक्षक संघ निंदा करता है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मनमोहन सिंह चौहान, राजेन्द्र भंडारी, वीरेन्द्र सिंह रावत, बिजेन्द्र बिरूट, आशीष खरक्वाल, सुरेन्द्र रावत, संजीव कुमार, सतपाल, मुकेश रावत, अव्वल सिंह, डब्बल सिंह रावत, पंकज ध्यानी, रतन बिष्ट, अतुल कुकरेती, संजय रावत, विजेन्द्र तोमर, पारितोष रावत, आशीष चौहान आदि शामिल थे।