अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बुधवार को जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज में सेंटर ऑफ पब्लिक पालिसी एंड गुड गवर्नेस उत्तराखंड नियोजन विभाग एवं यूएनडीपी, ईएचआई इंटरनेशनल देहरादून व गुडगांव द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, गुणवत्ता परक शिक्षा, पंचायती राज, स्वच्छता आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर देने को संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।
जनपद के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यशाला में उन्होंने विभागों की ओर से किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की भी इसमें सहभागिता हो, इसके लिये बीडीसी बैठकों में भी योजना से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने पर जोर दिया। इस दौरान कार्यशाला में डा. मनोज कुमार पंत ने बारीकी से विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में प्रत्येक जनपदों में कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर एपीडी सुनील कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रधान सहायक डेरी विकास हरि ंिसंह, सीईओ डीएस रावत, डीईओ माध्यमिक केएस रावत, अधिशासी अभियंता सतेंद्र गुप्ता, डीएसटीओ डीपी सिंह सहित मनोज रावत, दीपक रावत, देवेंद्र सिंह, जीएस कोंडल, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।