एडीएम ने दिये गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही किये जा रहे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिला न्यायाधीश जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की स्वास्थ्य विभाग, जिला आपदा प्रबन्धन एवं सूचना विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद में कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर के न्यायालय परिसरों के कार्यालयों/न्यायालय अवधि के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोविड-19 संदिग्ध व्यक्तियों के ज्वर परीक्षण एवं रेपिड एंटीजन परीक्षण कराये जाने हेतु एक मेडिकल टीम न्यायालय में व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।