निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करें : एडीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा निर्वाचन आयोग से समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपेक्षा की। उन्होंने राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों को निवाचन के मानक के अनुरूप अपने समस्त खर्चों व लेखा का विवरण प्रस्तुत करने, आदर्श आचार संहिता के अमल में आते ही पूर्ण की जाने वाली औपचारिक्ताओं की जानकारी दी। कहा कि निर्वाचन की अवधि में मतदान प्रक्रिया को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करने वाले अनुचित साधनों का किसी भी तरह से उपयोग करने से बचें।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संपादन हेतु अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जनपद के मान्यताप्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/नोडल व्यय गिरीश चंद्र ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता से सभी प्रकार के व्यय का लेखा रखने, निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत उसका अंकन करने और उसको साझा करने से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस-किस दशा में निर्वाचन प्रचार-प्रसार का व्यय राजनीतिक पार्टी अथवा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। बैठक में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग/नोडल एम.सी.एम.सी. मनीष मित्तल, नोडल मास्टर ट्रेनर/परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत, निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, भाजपा से राजेन्द्र सिंह रावत, कांग्रेस से शिव प्रसाद रतूड़ी, आम आदमी पार्टी से त्रिलोक सिंह रावत, बीएसपी से सोनू कुमार, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मा) सुरेन्द्र रावत सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।