कोटद्वार-पौड़ी

रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्थापित एंटी ड्रग क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत बुधवार को “नशा रोधी” जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से नशा, मद्यपान, धूम्रपान, नशीली दवाइयों आदि से युवाओं को दूर रहने की सलाह दी।
रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने किया। रैली महाविद्यालय के मुख्य गेट से प्रारंभ हुई एवं कालाबड़ क्षेत्र से होते हुए मुख्य बाजार से वापस टाटा मोटर से होते हुए महाविद्यालय में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्रों ने “नशे को भगाना है देश को बचाना है” सहित अन्य नारे लगाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति किसी एक व्यक्ति को नशे से दूर करता है तो उन दोनों का जीवन सफल और सुफल हो जाता है। क्योंकि हम मनुष्य हैं इसलिए हमारा सबसे बड़ा दायित्व देश समाज के लिए होना ही चाहिए। एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. जुनिश कुमार ने कहा कि हमारे जीवन का मुख्य लक्ष्य रोजगार से पहले देश के हित में कार्य करना है। हमें नशे की लत से लोगों के जीवन को बचाना है। इस मौके पर प्रोफेसर एमडी कुशवाहा, प्रोफेसर पीएन यादव, प्रोफेसर अनुराग अग्रवाल, प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान, प्रोफेसर आदेश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर प्रवीण जोशी, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. भागवत रावत, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. हीरा सिंह, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. सरिता चौहान, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ डीएस चौहान, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. शोभा रावत, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. अरुणिमा मिश्रा, डॉ. संत कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. अंकेश चौहान, डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. सूर्यमोहन गौड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!