काशीपुर। सर्किल रेट कम और 210 एलआर एक्ट की फाइलें काशीपुर ट्रांसफर नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कहा शासन-प्रशासन अधिवक्ताओं और जनता के हितों की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं। सोमवार को बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का धरना-प्रदर्शन तहसील प्रांगण में 30वें दिन भी जारी रहा। बार अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा अगर सर्किल रेट और 210 एलआर एक्ट की मांगें पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता जनता के साथ सड़कों पर उतरने बाध्य होंगे। इसके अलावा वे बाजारों को भी बंद करा देंगे। कहा कि शासन और प्रशासन से लगातार बढ़े हुए सर्किल रेट कम और 210 एलआर एक्ट की फाइलें काशीपुर वापस ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा सभी अधिवक्ता जनमानस के सहयोग से पिछले 30 दिनों से लगातार तहसील, रजिस्ट्रार अफिस तथा एसडीएम कोर्ट के कामों से विरत हैं, फिर भी शासन-प्रशासन आंखें बंद कर मौन है। यहां एसोसिएशन सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, प्रदीप सक्सेना, नीरज खुराना, नरेश खुराना, रोहित अरोरा, मोहम्मद कासिम, अमन राणा, गौरव राजपूत, जितेंद्र कुमार, अलीम खान, अजय गंभीर, नूर अहमद, नीरज चौहान रहे।