अधिवक्ता अरविंद वर्मा रोडवेज कर्मचारियों को दिलायेगें न्याय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता अरविंद वर्मा ने कहा कि यदि रोडवेज कर्मचारियों का अविलंब वेतन जारी न होने और आठ सूत्रीय मांगें न माने जाने पर उत्तराखण्ड सरकार के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में रिट दायर कर रोडवेज कर्मचारियों को न्याय दिलायेगें। वह न्यायालय में नि:शुल्क पैरवी करने को तैयार है।
अरविंद वर्मा ने कहा कि रोड़वेज कर्मचारियों को इस कोविड-19 की महामारी में पांच माह का वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार कर्मचारियों की आठ सूत्रीय मांग नहीं मान रही है। रोडवेज कर्मचारी प्रदेश सरकार से लगातार वेतन देने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है। पांच माह के वेतन सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने गत गुरूवार को रोजडवेज डिपो में प्रदर्शन भी किया, लेकिन इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से रोडवेज कर्मचारियों को पांच माह का वेतन देने सहित आठ सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।