कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के लिए जेल में मोबाइल ले जा रहा था अधिवक्ता, चेकिंग में पकड़ा
हरिद्वार। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के लिए जेल में मोबाइल ले जा रहे अधिवक्ता को पुलिस ने चेकिंग में पकड़ लिया। कुछ दिन पहले ही कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि को हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। बुधवार को रुड़की का एक अधिवक्ता प्रवीण वाल्मीकि से मुलाकात करने जेल पहुंचा था। उसने फलों से भरा एक थैला प्रवीण वाल्मीकि तक पहुंचाने के लिए बंदी रक्षकों को दिया।
मोबाइल बरामद होने से अफरा-तफरीरू तलाशी लेने पर थैले के अंदर थर्माकोल में टुपाया हुआ एक मोबाइल बरामद होने से अफरा-तफरी मच गई। जेल प्रशासन ने पूरे मामले की शिकायत सिडकुल थाने में की है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि जिला कारागार घोषणा बाद में बंद रहकर पूर्व में भी रंगदारी और हत्या जैसे साजिशों को अंजाम दिलवा चुका है।
हाईकोर्ट के आदेश पर उसे शिफ्ट किया गयारू कुछ दिन पहले उसने हरिद्वार में चल रहे अपने मुकदमों की पैरवी का हवाला देते हुए हाईकोर्ट से हरिद्वार शिफ्ट करने की मांग की। तब हाईकोर्ट के आदेश पर उसे शिफ्ट किया गया था। मोबाइल पहुंचाने की जुगत नाकाम होने पर अब साफ हो गया है कि प्रवीण वाल्मीकि हरिद्वार जेल शिफ्ट होने के पीटे फिर से जिले में अपना नेटवर्क खड़ा करने की मंशा रही होगी। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।