अधिवक्ताओं ने टीकाकरण कार्य का बहिष्कार
पिथौरागढ़। स्वजनों का टीकाकरण करने से मना करने पर अधिवक्ताओं ने टीकाकरण कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनके स्वजनों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए टीका नहीं लगाया गया तो वे भी इसमें शामिल नहीं होंगे। जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं व उनके स्वजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सचिव तिवारी ने टीकाकरण कार्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा अधिवक्ताओं व उनके स्वजनों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए टीकाकरण में वरीयता देने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके अधिवक्ताओं के स्वजनों का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। इस कारण उन्हें मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र अधिवक्ताओं के स्वजनों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए टीकाकरण करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संघ के उपाध्यक्ष अनिल रौतेला, गोविंद धामी, निशांत पुनेड़ा, ललित मोहन पंत, भुवन चंद्र त्रिपाठी, कृष्णा बिष्ट, सुनील कापड़ी, निर्मला, विजय खड़ायत आदि शामिल थे।