कुमाऊं में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक, 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव
हल्द्वानी । गढ़वाल के बाद कुमाऊं में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने दस्तक दे दी है। नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले में सुअरों की लगातार हो रही मौत के बाद लिए पशुपालन विभाग ने सैंपल लिए थे। दोनों जिलों से 24 सैंपल में 11 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग से लेकर प्रशासन में खलबली मच गई है।
पशुपालन विभाग ने जुलाई प्रथम सप्ताह में हल्द्वानी व ऊधम सिंह नगर सैंपल लेकर जांच को भेजे थे। इसकी रिपोर्ट 24 जुलाई को पहुंची। 24 सैंपल में 11 सुअरों में स्वाइन फीवर (।तिपबंदैूपदम थ्मअमत) की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डा़ वीसी कर्नाटक ने बताया कि हल्द्वानी के जवाहर नगर में दो और नई बस्ती से दो सुअर संक्रमित पाए गए हैं।
ऊधम सिंह नगर के सितारगंज से चार, बाजपुर, काशीपुर व दिनेशपुर एक-एक सुअर में स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है। सैंपल पहले रोग अनुसंधान प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए थे। इस लैब के बाद सैंपल को पुष्टि के लिए राजकीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा गया था। डा़क कर्नाटक ने बताया कि इसके बाद दोनों जिलों में पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में टीमों का गठन कर लिया गया है। टीमों क्षेत्रों में बचाव व रोकथाम करने में जुट गई है।
प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र में पहले ही अफ्रीकन स्वाइन फीवर (।तिपबंदैूपदम थ्मअमत) के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद पशुपालन निदेशक डा़ प्रेम कुमार ने सात जुलाई को अलर्ट जारी कर दिया था। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर नियमित दौरा करने और रोकथाम के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।