शासनादेश जारी नहीं होने पर अतिथि शिक्षक नाराज
बागेश्वर। जिले के घ्अतिथि शिक्षकों ने मांगों का शासनादेश जारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए सरकार से सुरक्षित भविष्य के लिए जल्द जीओ जारी करने की मांग की। उन्होंने बैठक कर पांच अक्तूबर को देहरादून में होने वाले बैठक को लेकर चर्चा की गई। बैठक में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष महेश चंद्र टम्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिघ्थि शिक्षकों ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त नहीं मानते हुए सुरक्षित रखने की मांग को लेकर पिछले दिनों आंदोलन चला था। सरकार से आश्वासन मिला था, लेकिन शासनादेश जारी नहीं हुआ है। जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। जिलाध्यक्ष टम्टा ने बताया कि देहरादून में होने वाले बैठक में जाने वाले अतिथि शिक्षकों के नाम पर भी विचार विमर्श किया गया है। इस मौके पर संरक्षक प्रताप सिंह बघरी, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष उमा नेगी, प्रवक्ता ललित मोहन पाठक, महामंत्री अनिल कुमार और कन्हैया वर्मा मौजूद रहे।