उत्तराखंड

पंचायत भवन के घटिया निर्माण पर विधायक भौर्याल बिफरे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। नगर पंचायत कपकोट का भवन शिफ्ट होने से पहले ही विवाद में घिर गया है। नवरात्र में इसका शुभारंभ होना था। इसी की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने रविवार को भवन का निरीक्षण किया, लेकिन भवन के घटिया निर्माण पर विधायक बिफर गए। उन्होंने कार्यदायी संस्था ने नाला निर्माण समेत अन्य के कई कार्यों को दोबारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने हाथ से घटिया निर्माण को उखाड़ दिया। सख्त लहजे में कहा मनमानी कतई सहन नहीं होगी। लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डाल दिया जाएगा।
मालूम हो कि शहरी विकास विभाग द्वारा राज्य योजना के तहत कपकोट न्याय पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण अंतिम चरण में हैं। 136़34 लाख से बन रहे इस भवन का शिलान्यास गत वर्ष 19 फरवरी तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। प्रभारी मंत्री रेखा आर्या बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं। एक साल बाद भवन बनकर तैयार है। भवन नवरात्र पर नगर पंचायत के हैंडओवर होना था। अभी कार्यालय हिचौड़ी ग्रामा पंचायत के भवन में चल रहा है। इसी की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक भौर्याल ने भवन की गुणवत्ता जांची। उन्हें नाली निर्माण से लेकर कमरों के अंदर काफी कमी मिली। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था आरईएस के अधिकारी को बुलाकर दोबारा निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। घटिया निर्माण को उन्होंने मौके पर ही उखाड़ दिया। विधायक ने सख्त लहजे में कहा लापरवाही किसी भी तरह की सहन नहीं होगी। इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दयाल सिंह, भगत सिंह, गणेश सुरकाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!