उत्तराखंड

प्रदेश स्तरीय मातृभाषा स्पर्धा में अगस्त्यमुनि के ओम आर्यन प्रथम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा देहरादून में आयोजित प्रदेश स्तरीय मातृभाषा प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि के ओम आर्यन ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी सफलता पर अगस्त्यमुनि के साथ ही जनपद और प्रदेश स्तर पर लोगों ने खुशी जताई है। बीते 2 और 3 नवंबर को एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा किसान भवन देहरादून में प्रदेश स्तरीय मातृभाषा का आयोजन कराया गया। चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कलेज अगस्त्यमुनि के कक्षा 7वीं के छात्र को ओम आर्यन ने गढ़वाली लोकगीत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर खिताब जीता है। जिला समन्वयक (कोअर्डिनेटर) हरिबल्लभ डिमरी व मार्गदर्शक शिक्षक महावीर रंगवाण, वीरेंद्र बमोला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अपनी स्थानीय बोलियों, भाषाओं के संवर्धन के लिए पहली बार यह प्रतियोगिता करवाई गई। प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर मातृभाषा उत्सव मनाया गया जबकि इसके बाद ब्लक स्तर पर प्रतियोगिता हुई। ब्लक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर मातृभाषा उत्सव प्रतियोगिता करवाई गई। इस मातृभाषा उत्सव में 3 विधाओं लोक गीत, लोक नृत्य, व लोक कथा में प्रतियोगिता हुई। जिला स्तर पर ओम आर्यन ने लोकगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सभी जिलों के लोकगीतों का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ दो लोकगीतों को राज्य स्तर पर प्रस्तुत के लिए बुलाया गया। उत्तराखंड मातृभाषा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओम आर्य ने रुद्रप्रयाग जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की संरक्षिका व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने ओम आर्यन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी ने ओम आर्यन को मंच पर अपने पास बुलाकर उन्हें बधाई दी। ओम की मधुर आवाज की खूब प्रशंसा की गई। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक ऐश्वर्या नेगी, प्रधानाचार्य हरिपाल सिंह कंडारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विक्रम नेगी, प्रवक्ता शर्मिला साहनी, हीरा नेगी, वंदना रावत, पप्पू रावत, सुधा उनियाल, विनोद कुमार, लवली नेगी, संगीता बिष्ट, प्रेम सिंह, त्रिभुवन नेगी, वीरेंद्र बमोला, महावीर गंगवाल, रविंद्र नौटियाल, मयंक तिंदोरी, वैशाली राज, नागेंद्र कंडारी, विनोद आगरी, नवीन कुमार, वंदना मेहता, पूनम बुटोला, विजया देवी, रश्मि आदि ने ओम आर्यन को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!