कृषि मंत्री ने बुरांस, आयुक्त गढ़वाल ने बरगद, डीएम ने काफल का पौधा रोपा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के काबीना मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रांसी स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बुरांस, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बरगद, जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने काफल के पौधे का रोपण किया। वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल हरक सिंह रावत, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने विभिन्न प्रजाति फलदार एवं वनीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि जिन वृक्षों को लगा रहे हैं, उनकी देखभाल भी करें, ताकि पर्यटन नगरी पौड़ी को हरित पौड़ी के रूप में विकसित कर इको पर्यटन से भी जोड़ा जा सके। इस अवसर पर डीएफओ सिविल एवं सोयम सोहन लाल, उपजिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी, डीपीआरओ एमएम खान सहित ओपी जुगरान आदि मौजूद थे।