कृषि मंत्री आज पहुंचेंगे पौड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पौड़ी पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, कृषि मंत्री सुबह दस बजे हैलीकॉप्टर से रांसी हैलीपैड पौड़ी पहुंचेंगे। यहां से कार द्वार रामलीला मैदान पौड़ी पहुंचकर वह 21 वें राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित ‘‘उत्तराखण्ड महोत्सव‘‘ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 12 बजकर पांच मिनट पर वह रामलीलामैदान से वापस हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से वह सहस्त्रधारा हैलीड्रोम के लिए प्रस्थान करेंगे।