ओण पट्टी में सूअर कर रहे धान की फसल बर्बाद

Spread the love

नई टिहरी। प्रतापनगर ब्लाक की औण पट्टी के कई गांवों में जंगली सूअरों ने धान की फसल रौंद कर तहस-नहस कर दी है। जिससे काश्तकार भारी परेशानी व मायूसी में हैं। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर प्रतिकर देने की मांग की है। क्षेत्र के कुराण, डांडासारी, कुड़ियालगाव, खरोली, रमोलगांव समेत दर्जनों गांवों के किसानों की धान की फसल तैयार हो चुकी है। ग्राम पंचायत कुड़ियालगाव, कुराण, डांडासारी के प्रधानों में विनय देवी, पूर्व प्रधान राकेश थलवाल, किसान देवेंद्र सिंह थलवाल, संजय थलवाल, नारायण सिंह थलवाल, जितार सिंह, ध्यान सिंह, प्यार सिंह आदि ने बताया कि धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है, लेकिन सूअर रात को खेतों में फसल को रौंद रहे है, जिससे धान की फसल बुरी बर्बाद हो गयी है। सूअरों को भगाने के लिए किसानों ने अपने अपने खेतों पर लाल, पिले, कपड़ों के साथ ही रंग-बिरंगी लड़ियां लगा रखी हैं, लेकिन सूअर इससे डर कर नुकसान कुछ कम कर रहे हैं। सूअरों से आतंक से परेशान किसानों ने जिला व तहसील प्रशासन से मांग की है कि सूअरों के चलते बर्बाद हुई फसल का आंकलन कर तत्काल प्रतिकर किसानों को दिया जाये। सूअरों के आतंक को लेकर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला प पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल ने भी प्रशासन से किसानों को नुकसान का उचित मुवाअजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *