कोटद्वार। हिंदू संगठनों ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार से आवश्यक दिशा.निर्देशों के साथ कांवड़ यात्रा शुरू करवाने की मांग की है। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि सावन मास में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही कांवडा यात्रा जारी रखा जाये। यात्रा शुरू करने से पूर्व सरकार सभी कांवड यात्रियों की तहसील केंद्र में मोबाइल व्हाट्सएप से पंजीकरण करने की व्यवस्था करे और पंजीकृत कांवडियों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाये। जिस कांवडिये का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकलता है केवल उसे ही कांवड यात्रा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाये। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रकला चैहान देवेंद्र कुमार शशिकांत जोशी अरूण कुमार द्विवेदी प्रदीप डबराल आदि शामिल रहे।