एड्स एवं विश्व रैबीज जागरूकता कार्यशाला आयोजित
बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में यहां एड्स एवं विश्व रैबीज जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके प्रचार-प्रसार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बीमारी के लक्षण तथा इसके उपचार के बारे में भी बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता से ही एड्स जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ. बीडी जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमओ जोशी ने कहा कि आज भी देश में जागरूकता के अभाव में लाखों लोग एड्स जैसी घातक बीमारी से मौत के मुंह में समा रहे हैं। जागरूकता ही इस बीमारी का बचाव है। इस दौरान इसके लक्षण, बचाव और बीमारी की जानकारी दी। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीके सक्सेना ने रैबीज के लक्षण के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. एनएस टोलिया, जिला एचआईवी नियंत्रण नोडल अधिकारी समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।